पालघर जिले में जिला अस्पताल बनाने के लिए संतोष जनाठे ऐसे नेता है जिन्होंने अस्पताल का निर्माण शुरू न हो तब तक उच्चासन पर नही बैठने की प्रतिज्ञा ली थी । जिले के सर्वसामान्य नागरिकों के लिए भीष्म प्रतिज्ञा लेने वाले जनाठे के संघर्ष को आखिर कामयाबी मिली । जिला अस्पताल के निर्माण का कार्य शुरू हो गया,करीबन एक वर्ष की प्रतिज्ञा के बाद भारतीय जनता पार्टी पालघर द्वारा आज शाम 4 बजे जिला अस्पताल भूखंड नंडोरे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में संतोष जनाठे को उच्चासन पर बिठाया जाएगा ।
जनता के लिए समर्पित जनाठे की कामयाबी पर उपमुख्यमंत्री ने कहा..
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि संतोष जनाठे आम लोगों के हित के लिए अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं ।
आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पालघर जिला संगठन महामंत्री संतोष जनाठे का संकल्प और लग्न प्रशंसनीय है। आज उनका प्रयास सफल हुआ है। जिले के आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा किया गया फॉलोअप उल्लेखनीय है। आदिवासी भाइयों और आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार जिला अस्पताल का काम शुरू कर दिया है।
अब पालघर की जनता को मुंबई या गुजरात जाने की जरूरत नहीं होगी। कई लोगों को समय पर इलाज मिलेगा ।
साथ ही फडणवीस ने कहा कि हमारी ताकत यह है कि हमारे पास संतोष जनाठे जैसे जनसेवक हैं जो आम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए उत्सुक हैं। उनका यह संकल्प कि जब तक पालघर जिले में सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाओं से युक्त जिला अस्पताल होगा, तब तक वे ऊंची सीट पर नहीं बैठेंगे, यह गरीबों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस वादे को राज्य सरकार ने पूरा किया है। माना जा रहा है कि वह अब जिस जुनून के साथ एक उच्च पद पर पुनः बैठेंगे, उसी लग्न से आम आदमी के लिए काम करते रहेंगे। यह भी निश्चित है कि पालघर के लोग अपने प्रयासों की परिणति को नहीं भूलेंगे जब जिला अस्पताल बन रहा है। संतोष जनाठे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं भी दी ।