बोईसर : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बताया गया कि टिमा हॉस्पिटल में आग लगी है । वीडियो में घना काला धुंआ दिख रहा है ।
हेडलाइंस 18 ने वायरल वीडियो की पुष्टि के लिए घटनास्थल पर जाकर देखा तो पाया कि फाइबर के वेस्टेज में आग लगी थी जिससे धुंआ ज्यादा दिख रहा था । टिमा हॉस्पिटल के डॉक्टर शिंदे ने बताया कि हॉस्पिटल परिसर के एक कोने में पड़े फाइबर के टॉयलेट में आग लगी थी जो तुरंत ही कर्मचारियों द्वारा बुझा दी गई थी,भीषण आग जैसी खबरे अफवाह है,उस पर ध्यान नही दे ।