पालघर | मामूली बहस से भड़के कलयुगी बेटे ने अपनी मां को गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

by | Mar 10, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले के विरार से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है,यहां एक 26 साल के युवक ने मामूली बहस के बाद अपनी मां को गला घोंटकर मार डाला. जानकारी के मुताबिक शख्स को झगड़े के बाद कथित तौर पर अपनी मां की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये घटना गुरुवार को हुई. इसके तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. 44 साल की जिस महिला वैशाली धनु की हत्या की गई, वह अपने बेटे के साथ विरार के फूलपाड़ा इलाके में गांधी नगर कॉलोनी में रहती थी.जानकारी सामने आई कि कुछ दिन पहले ही एक शादी समारोह में मां और बेटे की किसी बात पर तीखी नोकझोंक हुई थी. गुरुवार को जब वे फिर से झगड़ने लगे, तो आरोपी शख्स ने गुस्से में एक कपड़ा लिया और अपनी मां का गला घोंट दिया. कुछ देर बाद जब महिला की मां उनके घर पहुंची तो देखा कि वह बिस्तर पर बेसुध पड़ी है. उन्होंने कहा कि इसके बाद उस महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह न्यूज जरूर पढे