हेडलाइंस 18
चोरी,सेंधमारी करने वाले 5 शातिर चोरो को पालघर की वालीव पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन टीम ने पकड़कर 11 अपराधों (चोरी ) की गुत्थी सुलझा ली है। तथा 5 लाख से ज्यादा का माल जप्त कर आगे की विवेचना कर रही है। यह कार्रवाई परिमंडल 3 के डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी शशिकांत भोसले मार्गदर्शन में पी.आई कैलाश बर्वे, पी.आई मिलींद साबले,एपीआई ज्ञानेश फडतरे की पुलिस टीम ने की है। पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी 2022 को लाईनपाडा,चिचोटी स्थित मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से मोबाइल फोन व नकदी चोरी हो गई थी। केस दर्ज कर मामले की जांच जारी थी। राजेश कुमार (28),राज राधेश्याम सिंह (25),रकीऊल मन्दु शेख (24),श्याम उत्तम राठोड (40) व फकरु मोहम्मद अली शेख (47) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 5,12,300 रुपये का माल जप्त किया गया।
