पालघर : जिनके पास धन दौलत है उनके लिए शौक पूरा करने के लिए कोई कीमत नहीं देखी जाती है. कई लोग अपने या अपने बच्चों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए बेहिसाब खर्च करते हैं। पालघर जिले के वसई के एक शख्स ने अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए हैं. इस जन्मदिन पार्टी की खूब चर्चा हो रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक एक शख्स ने अपने बेटे के जन्मदिन के लिए 3 लाख रुपये की कार की प्रतिकृति का 221 किलो का केक तैयार किया जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया में है। नवीन भोईर के बेटे रियांश का शनिवार को दूसरा जन्मदिन था। जन्मदिन के अवसर पर आयोजित समारोह के प्रारंभ में रथ से शोभायात्रा निकाली गई, जिसके बाद बेटे को बैंड बाजा व आकर्षक लाइटिंग के साथ मंच पर लाया गया।
कार्यक्रम के मंच पर Hyundai Verna कार के आकार का 221 किलो का केक देखकर पार्टी में मौजूद लोग हैरान रह गए. मंच पर सजे इस केक को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. कई लोगों ने इस केक के साथ फोटो सेशन भी किया।
जानकारी सामने आई उनके बेटे को वर्ना कार बहुत पसंद है, इसलिए उन्होंने अपने दूसरे जन्मदिन के लिए यह कार केक बनाया। यह बात भी सामने आई कि रियांश के पहले जन्मदिन पर उनकी एंट्री हेलीकॉप्टर से हुई थी।