बोईसर | भरभराकर गिरा निर्माणाधीन बिल्डिंग का स्लैब, बड़ा हादसा टला

by | Feb 28, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : तारापुर एमआईडीसी के समीप होटल सरोवर के सामने प्लाट संख्या पी-164 एवं 165 पर बेसमेंट प्लस एक मंजिला व्यावसायिक भवन निर्माण के दौरान स्लैब गिरने से एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया.गनीमत से घटनास्थल पर काम कर रहे सभी मजदूर दुर्घटना में बाल-बाल बचे।

निर्माणाधीन भवन के भूतल का स्लैब भरने का काम चल रहा था कि दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक स्लैब गिर गया। इस घटना में एक मजदूर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिल्डिंग का स्लैब गिरते ही तारापुर फायर ब्रिगेड, बोईसर पुलिस और एमआईडीसी के सब-इंजीनियर मुकेश लांजेवार ने तुरंत घटनास्थल का दौरा किया और साइट का निरीक्षण किया और फायर ब्रिगेड ने आश्वासन दिया कि कोई भी कर्मचारी स्लैब के ढेर के नीचे नहीं फंसा है।

यह न्यूज जरूर पढे