पालघर से गया मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में फर्जी फोन,मचा हड़कंप

by | Feb 28, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

जेजे अस्पताल ,नल बाजार,भिंडी बाजार में विस्फोट करने के लिए बंदरगाह पर विस्फोटक पदार्थ उतारने की दी जानकारी,पुलिस आई हरकत में 9 घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार

ऐसा कई बार देखा गया है की फर्जी कॉल से हड़कंप मच जाता है ऐसा ही एक ताजा वाक्या सामने आया दक्षिण मुंबई (South mumbai) के जेजे अस्पताल, भिंडी बाजार और नाल बाजार क्षेत्रों में विस्फोट करने के मकसद से एक बंदरगाह पर विस्फोटक पदार्थ एवं करीब 90 किलोग्राम “एमडी” के उतरने के बारे में पुलिस नियंत्रण कक्ष को कॉल कर गलत सूचना देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण क्षेत्र पुलिस नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार दोपहर फोन कॉल आया था और आरोपी ने कहा था कि प्रतिबंधित पदार्थ और विस्फोटक गुरुवार को यहां बंदरगाह पर पहुंच गए हैं।

आनन फानन “कॉल के बाद, बंदरगाह और उसके आसपास के संवेदनशील स्थानों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिर पुलिस ने पता किया कि पड़ोसी पालघर (Palghar) जिले के दहानू (Dahanu) में एक मोबाइल फोन नंबर से कॉल की गयी थी।एक टीम पालघर के लिए रवाना हुई और कॉल किए जाने के नौ घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो नागपुर का निवासी है। आरोपी ने जुर्म को कबूल कर लिया ,पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।

यह न्यूज जरूर पढे