पालघर | 3 वर्षीय बच्ची को ट्रेन में चढ़ाकर मां चढ़ाने लगी सामान, तभी हो गया AC लोकल का दरवाजा बंद,जानिए फिर….

by | Feb 28, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर :’ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के तहत आरपीएफ आए दिनों लोगो के घरों में रौशनी के दीये जला रही है,यानी बिछड़े लोगो को उनके अपनो से मिलाने का कार्य करती दिख रही है।इसी क्रम में आरपीएफ पालघर जिले के नालासोपारा ने 3 वर्षीय मासूम बच्ची को सही सलामत उसके माँ के हवाले किया है,माँ ने बच्ची को पाकर उसे गले गला लिया।
बताया गया है कि 26 फरवरी को रात्रि लगभग 20.10 बजे ऑन ड्यूटी एसएस/विरार ने सूचना दिया कि 20-10 की ए.सी लोकल में एक बच्ची को चढ़ाकर समान चढ़ा रहे थे तभी ए.सी लोकल का गेट बंद हो गया ट्रेन रवाना हो गया, सूचना पर आरपीएफ एएसआई रणजीत सिंह व कांस्टेबल आशीष नालासोपारा स्टेशन पर अटेंड कर अन्य यात्री अनिकेत महेंद्र सालवी के साथ बच्ची को नालासोपारा लाया गया,इसके बाद बच्ची के माता-पिता निवासी बिहार को आयुषी भारती ( 3 वर्ष ) को सत्यापन कर 2 बैग कपड़े के साथ सुपुर्द किया ।

यह न्यूज जरूर पढे