बोईसर-तारापुर एमआईडीसी इलाके में स्थित एक फार्मा कंपनी में शुक्रवार को विस्फोट हो गया। इससे एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। जिसके बाद अफरा तफरी मच गई। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जख्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
तारापुर एमआईडीसी स्थित जेपीएन फार्मा कंपनी में सुबह करीब 10 बजे यह हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कि बॉयलर में प्रक्रिया के दौरान कंडेनसर ग्लास में विस्फोट हो गया। मृतक कर्मचारी का नाम प्रयाग घरत (उम्र २६ वर्ष) है। हादसे के तुरंत बाद बोईसर पुलिस और अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंच गए और कंपनी में मौजूद कर्मचारियों को बाहर निकाला। और जख्मियों एक नजीदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। हादसे की जांच जारी है। हादसे के समय कंपनी में करीब ४९ लोग काम कर रहे थे।
गौरतलब है कि बीते २७ अक्टूबर 2022 को बोईसर तारापुर एमआईडीसी में स्थित एक रासायनिक कारखाने में हुए विस्फोट में कम से कम 3 श्रमिकों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे।
लापरवाही के चलते अब कई श्रमिको की गई जान
बोईसर – तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में आग या फिर अन्य हादसों से लगातार श्रमिकों की जान जा रही हैं। अधिकतर मामलों में फैक्ट्री संचालकों की लापरवाही सामने आती हैं। तारापुर इलाके स्थित कंपनियों में बार बार हादसे बता रहे है कि लोगो की जान की कोई कीमत नहीं है। कई फैक्ट्रियों में नियम के अनुरूप कार्य नही हो रहा।श्रम विभाग के पास श्रमिकों का पूरा रिकॉर्ड नहीं है। सेफ्टी एवं अग्निशमन डिपार्टमेंट सर्वे करते हैं और खामियों पर खामोश हो जाते हैं। हादसे होते हैं और मामले की जांच भी की जाती है। मजदूर के परिजनों से फैक्ट्री मालिक समझौता कर लेते हैं या फिर बिना ठोस कार्रवाई के फाइल बंद हो जाती हैं। पिछले 5 वर्षों में फैक्ट्री संचालकों की लापरवाही के चलते कई मजदूरों की जान गई है।