हैवान साहिल ने सुबह गर्लफ्रेंड का मर्डर कर फ्रिज में रखी लाश, फिर शाम को रचाई लड़की से शादी… निक्की यादव हत्याकांड में बड़ा खुलासा

by | Feb 15, 2023 | देश/विदेश

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड मामला अभी ठंडा हुआ भी नही व अब एक और हैवानियत का मामला सामने आया है. 22 साल की निक्की यादव की बेहरमी से हत्या कर दी गई है. उसके बॉयफ्रेंड ने ही उसे जान से मारकर शव को ठिकाने लगाकर उसी शाम दूसरी लड़की से शादी भी कर ली ।

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में निक्की यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसके शव को ढाबे के फ्रिज में छिपाकर रखा गया. जब पुलिस जांच शुरू हुई तो पुलिस भी हैरान हो गई । जांच में पता चला कि आरोपी बॉयफ्रेंड ने ही अपनी लिव इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी. मोबाइल केबल का इस्तेमाल कर पहले गला घोंटा और फिर शव को ठिकाने लगा दिया. साथ ही आरोपी साहिल ने इस घटना को अंजाम देकर दूसरी लड़की के साथ शादी भी कर ली ।
मुताबिक साहिल गहलोत ने 10 फरवरी को निक्की की हत्या की थी. असल में निक्की को पता चल गया था कि साहिल एक दूसरी लड़की से शादी करने वाला है. जब उसने साहिल से सवाल जवाब किया तो गुस्से में आकर गाड़ी के अंदर ही केबल से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया । शव को ठिकाने लगाने के कुछ ही घंटों बाद उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली ।
पुलिस ने मामले को गंभीरता को लेते हुए पूरा जाल बिछाया एक खुफिया इनपुट के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।

यह न्यूज जरूर पढे