खतरनाक | 18 साल से कम उम्र वाले बच्चे नशे की जद में,सर्वे में खुलासे के बाद हैरान हुई पुलिस,18 हजार से ज्यादा छापेमारी,बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद,462 लोगो की गिरफ्तारी

by | Feb 12, 2023 | देश/विदेश

नशा, एक ऐसा शब्द जिसे लेकर आज हर टीनएजर बच्चे के माता-पिता चिंतित हैं। ये चिंता इस बात की है कि कहीं उनका बच्चा भी किसी नशे की गिरफ्त में न आ जाए। आज 9वीं-10वीं तक आते-आते बच्चे स्मोकिंग और नशीले पदार्थों के आदी हो जाते हैं। थोड़ी-सी समझदारी और सही तरीके से बच्चाें को गाइड किया जाए तो वे किसी भी प्रकार के व्यसन से दूर रह सकते हैं।शहरी क्षेत्र एवं प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिता का विषय है। छोटे-छोटे बच्चे मादक पदार्थों के आदी होते जा रहे हैं।

केरल में हैरान कर देने वाला मामला

केरल पुलिस ने 21 साल से कम आयु के युवाओं के बीच एक सर्वे कराया.इसमे एक और हैरतअंगज बात पता चली कि नशे की गिरफ्त में आए इन युवाओं में से 40 प्रतिशत 18 साल से कम आयु के थे.सबसे डरावनी बात यह थी कि इनमें से ज्यादातर लड़कियां थी और मादक पदार्थ के जाल में फंसने के बाद उनका इस्तेमाल तस्करों के रूप में किया जा रहा था. पहले मादक पदार्थ के मामले कॉलेजों में ज्यादा आते थे लेकिन अब स्कूलों में ज्यादा मामले आते हैं और लड़कियां मादक पदार्थ के दुरुपयोग से अधिक पीड़ित हैं.

मादक पदार्थ के दुरुपयोग के मामले स्कूली बच्चों में बहुत ज्यादा हैं. जब हम उनकी काउंसिलिंग करते हैं तो वे नशा करने की बात कबूल करते हैं लेकिन कभी भी यह नहीं बताते कि उन्हें नशीला पदार्थ कहां से मिला.

सड़क किनारे लगे ठेलों पर यह धंधा ज्यादा हो रहा है. स्कूलों से मादक पदार्थ की समस्या खत्म करने के लिए पुलिस ने राज्य में स्कूलों के समीप छोटे-छोटे ठेलों और दुकानों पर 18,301 छापे मारे और 401 मामले दर्ज किए. 462 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 20.97 किलोग्राम गांजा, 186.38 ग्राम एमडीएमए और 1112.1 ग्राम हशीश जब्त की गई ।

यह न्यूज जरूर पढे