पालघर | भीषण आगजनी,देखते ही देखते 2 कंपनियों को लिया चपेट में,भारी नुकसान की आशंका,देखे वीडियो

by | Feb 12, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर के नंडोरे देवखोप स्थित सहस्त्रपर्णा इंडस्ट्रियल इलाके की आनंद इंजीनियरिंग कंपनी में रविवार दोपहर करीब ढाई बजे भीषण आग लग गई। पास में स्थित आइस्कीम फैक्टरी भी इसकी चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। कई घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। रविवार दोपहर सहस्त्रपर्णा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्प्रे बनाने वाली आनंद इंजीनियरिंग कंपनी भीषण आग की चपेट में आ गई। धीरे धीरे आग ने विकराल रूप लिया जिससे पास की एच बी फूड्स कॉर्पोरेशन आइसक्रीम कंपनी को भी आग की चपेट में आ गई । समय रहते मजदूरों कंपनी से बाहर निकल जाने से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कंपनिया जलकर खाक हो गई। आनंद इंजीनियरिंग कंपनी में स्प्रे बनाने का काम किया जाता है।

जानकारी के मुताबिक यह आग कंपनी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। आग लगने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद घंटो की मशक्कत के बाद अग्निशमन दल के जवानों ने आग पर काबू पाया।

यह न्यूज जरूर पढे