पालघर | बड़ा हादसा टला,VVMCTC की 4 भंगार बसे जलकर खाक

by | Feb 1, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले में वसई रेलवे स्टेशन के पास बस डिपो में मंगलवार को वसई विरार नागरिक परिवहन सेवा (VVMCTS ) की चार बसें आग में जलकर खाक हो गईं.

वसई विरार नागरिक परिवहन सेवा की इस्तेमाल में ना लाई जाने वाली चार भंगार बसें जो स्टेशन के पास खड़ी थीं. तभी दोपहर के आसपास एक बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पास खड़ी अन्य बसों को भी आग की चपेट में ले लिया. जानकारी के मुताबिक इस आग में कुल चार बसें पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं.दमकल विभाग को आग पर काबू करने में 30 मिनट का समय लगा. दमकल विभाग ने जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया अन्यथा आग पास में खड़ी 20 अन्य बसों में भी लग सकती थी.

यह न्यूज जरूर पढे