पालघर ; शनिवार को शाम पालघर जिले के मनोर-विक्रमगढ़ मार्ग पर बोरांडा गांव की सीमा में दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गयी,इस हादसे में दो ( राहुल कामडी व सुहास संखे )की मौत हो गई ,जबकि दुपहिया वाहन पर सवार एक सहयात्री भी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज मनोर ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है।फिलहाल पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की तहकीकात कर रही है।
