राजकुमार
सदियों से नदियों, झरनों, पेड़-पौधों और पहाड़ों की पूजा करने वाले देश के वासी आज बड़ी ही निर्दयता के साथ इन सभी का अंधाधुंध खनन तथा शोषण कर रहे हैं, जिसका प्रभाव हमारे पर्यावरण पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष दोनों ही रूप से पड़ रहा है। डीह थाना के परशदेपुर चौकी क्षेत्र में पुलिस व राजस्व विभाग की मिली भगत से अवैध बालू खनन का धंधा जोरो पर चल रहा है। ट्रैक्टरों की आवाजाही से सड़के बदहाल हो गयी है । सई नदी के किनारे हो रहे अवैध खनन से बालू खनन माफियो द्वारा खनन विभाग को लाखो का चूना लगाया जा रहा है।कुछ पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों के रहमो करम पर बालू खनन का कार्य कई वर्षो से चल रहा है पर न तो खनन विभाग की कभी नजर पड़ी और न ही इनके जिम्मेदारों को यह दिखा ।परशदेपुर चौकी क्षेत्र के बंगला गांव के पास सई नदी के किनारे हो रहे अवैध बालू खनन की वजह से सड़के खस्ताहाल हो गयी है । बालू खनन माफियो के आगे नतमस्तक पुलिस व राजस्व विभाग मौन धारण किये हुए है।शिकायत के बावजूद अभी तक नही हुई कार्रवाई से खनन माफियो के हौसले बुलन्द है।खनन विभाग को लाखो का चूना लगाते खनन माफिया प्रतिदिन सई नदी के किनारे से बालू खनन कर क्षेत्र में लग रहे इण्टर लॉकिंग व नाली निर्माण में इसकी सप्लाई कर मोटी रकम वसूल रहे है।नगर पंचायत व ग्राम पंचायत में होने वाले सरकारी निर्माण जैसे इण्टरलाकिंग नाली निर्माण व सरकारी भवन निर्माण में इस्तेमाल के लिए ठेकेदार द्वारा यही से बालू मंगवाई जाती है ।वही एक ठेकेदार ने नाम न छापने की सर्त पर बताया की गंगा नदी की बालू महंगी पड़ती है और यह उससे कम दामो में मिल जाती है।वही सुबह होते ही बालू खनन माफियो का खेल शुरू हो जाता है और दो तीन घण्टे में अपना कार्य कर रफ्फू चक्कर हो जाते है।पर जिम्मेदार जानकर भी अंजान बने बैठे है।कुछ वर्ष पहले शिकायत होने पर तहसील प्रशासन द्वारा खनन माफियो पर कार्रवाई करते हुए कई टैक्टर ट्राली सीज कर दिया गया था ।इसके बाद कुछ दिन बालू खनन का कार्य बन्द था पर कुछ दिनों बाद फिर यह खेल शुरू हो गया ।वही अवैध बालू खनन की वजह से सड़के खस्ताहाल हो गयी है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है पर खनन माफियो के सामने कोई बोलने की हिम्मत नही जुटा पाते यही कारण है की इनके हौसले बुलन्द है।
सलोन उपजिलाधिकारी सालिकराम ने बताया की जानकारी में नही अगर बालू खनन हो रही है तो जाँच कर सख्त कार्रवाई की जायेगी।