हेडलाइंस 18 |
बोईसर में एक डॉक्टर की पिटाई के मामले में मनसे अब खुलकर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के बचाव में खड़ी हो गई है। मनसे के वरिष्ठ नेता और पालघर ठाणे के जिला प्रमुख अविनाश जाधव ने डॉक्टर स्वप्निल शिंदे पर हमला बोलते हुए कहा कि शिंदे अगर गंभीर रूप से जख्मी थे तो सुपरमैन की तरह अस्पताल से इतनी जल्दी बाहर कैसे आ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर शिंदे ने फर्जी रिपोर्ट के आधार पर मामूली मारपीट को अपने ऊपर जानलेवा हमला बता दिया और गंभीर रूप से जख्मी होने का दावा कर पुलिस पर समीर मोरे सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही का दवाब बनाया। जिसके बाद मनसे नेताओं पर गंभीर धाराओं में पुलिस ने केस दर्ज किया है। जिसके विरोध में मनसे नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे। मनसे नेता जाधव ने डॉक्टर शिंदे पर तमाम गंभीर आरोप लगाए है।
हालांकि अविनाश जाधव ने साफ कहा कि उनकी पार्टी किसी भी मारपीट और अन्य हिंसक घटना का समर्थन नही करती। इस अवसर पर मनसे के पालघर ग्रामीण के जिला प्रमुख भावेश चूरी,मनसे नेता धीरज गावड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वही मामले को लेकर डॉक्टर स्वप्निल शिंदे ने कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोप फर्जी है वह किसी भी जांच के लिए तैयार है।
क्या था मामला
बकाया बिल पर बढ़े विवाद के बाद मनसे के पालघर (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष समीर मोरे पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ शिंदे अस्पताल में जाकर डॉक्टर स्वप्निल शिंदे से मारपीट का आरोप है।पिटाई का यह वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। डॉक्टरों के संगठनों की चेतावनी के बाद बोईसर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर समीर मोरे सहित नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मामले की जांच जारी है।