लगभग 8 महीने पहले, पालघर के वसई की श्रद्धा वाल्कर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस जघन्य हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।
इस खौफनाक घटना को लेकर हर दिन नया नया अपडेट आता रहा । कैसे आरोपी ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी, फिर शव को 35 टुकड़ों में काटकर महरौली के जंगलों में फेंक दिया था। इस मामले में ताजा जानकारी रविवार को सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने आफताब के खिलाफ 3000 पन्नों की चार्जशीट तैयार की है। इस ड्राफ्ट चार्जशीट को 100 गवाहों के अलावा फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर तैयार किया गया है। साथ ही महरौली के जंगल में मिले सैंपल की माइटोकॉन्ड्रियल DNA रिपोर्ट टेस्ट के लिए भेजी गई है। इससे पहले आफताब सवालों के जवाब बार-बार बदल रहा था और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।