शख्स ने ऑनलाइन आर्डर में ऐसा दिया अड्रेस जिसका आप अंदाजा भी नही लगा सकते,डिलिवरी एजेंट समेत पूरा इंटरनेट हंस रहा है…..

by | Jan 21, 2023 | देश/विदेश, राजस्थान

कभी कभी देखा गया कि अड्रेस के चलते ही डिलिवरी बॉय कन्फ्यूज हो जाता है और ग्राहक को बार-बार फोन करके पूछना पड़ता है. कई बार ग्राहक भी मजे लेने के लिए ऐसा अड्रेस लिख देते हैं कि पढ़कर हर किसी को हंसी आ जाती है. कुछ ऐसी ही एक अड्रेस की फ़ोटो वायरल हो रही है कि देखते ही हंसी आ जाए ।

यह डिलेवरी 4 जनवरी की है. पता राजस्थान के जोधपुर का है. भीखाराम नाम के एक शख्स ने कोई सामान ऑर्डर किया था. अड्रेस में शख्स ने लिखा, ‘भीखाराम, हरि सिंह नगर. गिलाकोर गांव से 1 किलोमीटर पहले राइट साइड अपने खेत का गेट है. लोहे का गेट है. पास में एक छोटी फाटक है और गेट के पास काला मूंगिया डाला हुआ है. वहां आकर फोन करना. मैं सामने आ जाऊंगा.’ भीखाराम ने तो अड्रेस के तौर पर एक-एक स्टेप बता दिया. पहले आप भी ये वायरल फोटो देखिए…

यह न्यूज जरूर पढे