बोईसर में सास ने बहु को किडनी देकर मां-बेटी समर्पण की बड़ी मिसाल की पेश

by | Jan 21, 2023 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

हेडलाइंस 18

करीब दो दशक पहले तक सास-बहु के रिश्ते के मायने ही कुछ अलग थे। पहले जहां सास-बहु की आपसी समझ के चलते उनमें प्यार प्रेम बना रहता था। लेकिन बीते कुछ समय से समाज सास-बहु के बीच प्रताड़ित करने वाली घटनाएं सामने आई हैं। जिसने इस पवित्र रिश्ते को एक अलग संज्ञा देने का काम किया है। लेकिन समाज में आज भी कुछ ऐसी सास-बहुए हैं जो इस पवित्र रिश्ते की गरिमा को बनाए हुए हैं। बोईसर के कोलवडे गांव की रहने वाली प्रतिभा पाटिल इसकी एक बड़ी मिसाल है। उन्होंने अपनी पुत्रवधु को कीडनी देकर उसकी जिदगी बचाने का काम किया है। कोलवडे गांव के पूर्व उप सरपंच प्रदीप पाटिल की पत्नी प्रीति पाटिल (32) पिछले तीन साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित थी। कई महीनों तक डायलिसिस पर रहने के बाद पता चला कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं और डॉक्टर ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी। प्रीति का ब्लड ग्रुप ‘0’ पॉजिटिव है इसलिए अन्य लोगों से उसका ब्लड ग्रुप मैच नही हो रहा था।

सास बनी भगवान,लोग कर रहे सराहना

पत्नी प्रीति पाटील की जान बचाने के लिए प्रदीप पाटील ने किडनी डोनेटर ढूंढा लेकिन कहीं ब्लड ग्रुप मैच होने तो कही दूसरे कारणों के चलते किडनी की व्यवस्था नहीं हो पाई।इसी बीच प्रीति की सास प्रतिभा ने अपनी जान की परवाह किए बिना बेझिझक बहु की जिदगी बचाने के लिए किडनी डोनेट करने का निर्णय लिया।
इसके लिए प्रीति के पति प्रदीप ने मुंबई के नानावटी अस्पताल से संपर्क किया। दोनों के तमाम मेडिकल टेस्ट के बाद यह साफ हो गया कि दोनों की किडनी मैच करेगी। जिसके बाद डाक्टर अनूप चौधरी और उनकी टीम ने सात घंटे के आप्रेशन के जरिए सफलता पूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट की गई।
प्रतिभा पाटिल ने किडनी देकर परिवार व प्रीति की जिदगी पर आए खतरे को टाला। सास के भगवान बनकर बहु के जीवन बचाने के कार्य की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे है।

बहू प्रीति को किडनी देने वाली 60 वर्षीय प्रतिभा पाटिल का कहना है कि मेरी बहू बेटी से कम नहीं है। और बच्चों के आंख में आंसू कैसे देखती उनकी खुशियों के लिए अगर प्राणों की जरूरत होगी तो वह भी खुशी खुशी दे देती।

मेरी सास ने किडनी देकर मुझे नई जिंदगी दी है। मेरी सास ही मेरी मां है मेरी ईश्वर से कामना है,कि हर जन्म में मुझे ऐसी मां मिले।

प्रीति पाटिल

यह न्यूज जरूर पढे