बोईसर : आचार्य महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउंडेशन कालबादेवी मुंबई द्वारा बोईसर के समीप काम्बलगांव (बेटेगांव) में नवीन कॉलेज भवन का भूमि पूजन किया गया । जैन संस्कारक सौरभ दुधोडिया,राजेश चौधरी, मुकेश मादरेचा, किरण परमार, विनोद चत्रावत ने पूजन जैन संस्कार विधि सम्पन्न कराई।
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन फाउंडेशन के अध्यक्ष किशनलाल डागलिया ने दिया एवं पत्नी कमला डागलिया के साथ भूमि पूजन विधि सम्पन्न कराई। देवेंद्र डागलिया ने कॉलेज के नव निर्माण को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालक मंत्री रविन्द्र चव्हाण एवं प्रमुख अथिति सांसद राजेन्द्र गावित,राजेश पाटिल विधायक बोईसर ने इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर वनिता मनसुखानी , प्रिंसिपल कुसुम पाठक ,अशोक वडे उपाध्यक्ष भाजपा पालघर, सुचिता कोम सरपंच बेटेगांव, अजंली संदीप भँवर सरपंच मानगांव, संदीप घरत, विवेक वडे कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
