हेडलाइंस 18
बोईसर इलाके की रहने वाली एमबीबीएस छात्रा सदिच्छा साने की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मिट्ठू सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा को नवंबर 2021 में बांद्रा बैंडस्टैंड से अगवा किया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक लाइफगार्ड के रूप में काम करने वाले आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सदिच्छा की हत्या कर दी और उसके शव को समुद्र में फेंक दिया। पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से मुंबई क्राइम ब्रांच सदिच्छा साने के लापता होने की जांच कर रही थी। जिसके बाद अब जाकर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। क्राइम ब्रांच ने कबूलनामे के बाद आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
पहले पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज किया था।सदिच्छा मुंबई के प्रतिष्ठित जे.जे.ग्रांट मेडिकल कॉलेज के थर्ड इयर की स्टूडेंट थी।वह नवंबर 2021 से ही लापता थी।पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने सदिच्छा की हत्या आखिर क्यों की? साथ ही पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं हत्या से पहले आरोपी ने सदिच्छा के साथ कोई और गलत काम तो नहीं किया?
29 नवंबर 2021 को सदिच्छा घर से यह कह कर निकली कि वह परीक्षा देने जा रही है।फिर वो वापस लौट कर नहीं आई।जब उसकी कोई खबर नहीं लगी तो बोईसर पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई गई।परिवार वालों को उसके अपहरण का शक था।दिच्छा की तलाश के लिए सोशल मीडिया समेत बांद्रा के बैंड स्टैंड बस स्टॉप के पास और पूरे बांद्रा इलाके में जगह-जगह तस्वीरें लगाई गईं। 29 नवंबर 2021 को सुबह 9 बज कर 58 मिनट पर सदिच्छा विरार स्टेशन से लोकल ट्रेन में चढ़ी। वह पहले अंधेरी में उतरी।इसके बाद उसने एक दूसरी लोकल ट्रेन पकड़ कर बांद्रा गई।बांद्रा के बैंड स्टैंड में जाने के लिए उसने ऑटोरिक्शा पकड़ा।मोबाइल लोकेशन के मुताबिक वह दोपहर तक वहीं आसपास थी।
पिता ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल
सदिच्छा के पिता मनीष साने ने पुलिस की जांच पर ही सवाल उठा दिया है। उनका दावा है, कि समुंदर में कई बार तलाशी अभियान चलाया गया अगर सदिच्छा को समुंदर फेंका गया होता तो उसका कुछ तो सामान बरामद होता। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दबाव के चलते मामले को निपटाकर केस बंद करना चाहती है।
