Love Jihad | पुणे का सादिक खान इंस्टाग्राम पर हिंदू बनकर फंसाता था लड़कियों को,इंदौर में मिलने गया लड़की को,बजरंगदल ने किया पुलिस के हवाले

by | Jan 19, 2023 | देश/विदेश, महाराष्ट्र

आजकल फेसबुक व इंस्टाग्राम में फेक आईडी बनाकर नाबालिग लड़कियों को फंसाने के कई मामले सामने आ रहे है । कुछ ऐसा ही मामला इंदौर में सामने आया जहां एक लड़की के साथ एक पार्क में बैठा था. तभी वहां बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने उस लड़के से नाम पूछा.तो उसने अपना एक हिंदू नाम बताया. जब लड़के से आईडी मांगी गई तो उसने कहा कि वह सदन सादिक खान है और महाराष्ट्र के पुणे का रहने वाला है.

जब लड़के के साथ बैठी हुई इंदौर के कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की से पुछतास की तो उसने बताया कि सोशल मीडिया में इसने हिंदू नाम से अपनी पहचान बताई थी. इस घटना के सामने आने से एक बार फिर लव जिहाद का मुद्दा गरमा गया है.

इंस्टाग्राम पर हिंदू नाम से शादी का देता था झांसा

सोशल मीडिया में हिंदू नाम से अपनी पहचान बता कर और शादी का झांसा देकर हिंदू लड़कियों को फंसाने की यह घटना पुणे शहर के मुस्लिम लड़के और इंदौर की हिंदू लड़की से जुड़ी है. यह घटना एक ऑटो रिक्शा चालक की सतर्कता की वजह से सामने आई और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उस युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

सादिक खान पुणे का निवासी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सदन सादिक खान पुणे के ताडीवाल रोड इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. खान एक कॉलेज की छात्रा के साथ आईटी पार्क में बैठा हुआ था. बजरंग दल के पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता ने वहां पहुंच कर सारी सच्चाई सामने लाई जो उस लड़की को भी नहीं पता थी जो सदन सादिक खान नाम के मुस्लिम युवक के साथ बैठी थी.

पहले बुलाया होटल में फिर पार्क में

लड़की ने सारी सच्चाई बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बताई कि वह हिंदू नाम से उसके साथ मोबाइल में बातचीत किया करता था. यह उससे मिलने के लिए ही पुणे से इंदौर आया. उसने पहले होटल में बुलाया और फिर आईटी पार्क में लेकर आया.

जागरूक ऑटो रिक्शाचालक ने सच्चाई लाई सामने

पार्क जाने से पहले सादिक खान एक ऑटो में बैठा था. तब सदन सादिक खान अपने एक दोस्त से फोन पर बात कर रहा था. इसी दौरान वह लड़की अपने हॉस्टल से बैग लेकर बाहर आई, तभी ऑटो रिक्शाचालक को सादिक पर शक हुआ. रिक्शा चालक ने इसकी जानकारी बजरंगदल को दे दी.

खान के मोबाइल में कई लड़कियों के साथ अश्लील तस्वीरें

विहिप बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा ने मीडिया बताया कि आरोपी के मोबाइल को खंगालने पर उसमें सादिक खान कई कई लड़कियों के साथ अश्लील तस्वीरें मिलीं. यानी वह ऐसे कई लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसा चुका था. सदन सादिक खान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि वह हिंदू बन कर कई हिंदू लड़कियों से इसी तरह मिला करता था.

इज्जत की डर से परिवार ने मामला दर्ज करने से किया इंकार

पुलिस ने संबंधित छात्रा के अभिभावक को पुलिस थाने में बुलाकर सच्चाई बताई. लेकिन छात्रा और उसके अभिभावक ने इस बारे में प्रतिष्ठा को धक्का लगने की बात कह कर अब केस दर्ज करवाने से इनकार कर दिया है.

यह न्यूज जरूर पढे