पालघर : सोमवार 16 जनवरी को केलवा रोड पालघर स्टेशन के बीच सिग्नल कार्य के कारण सुबह 8:10 बजे से 10:10 बजे तक डाउन ट्रेनें निर्धारित समय से 25 मिनट देरी से पहुंचेंगी.
● 09085 बोरीपानी – वलसाड – मेन्यू समय 08:20
● 93007 अंधेरी-दहानू लोकल बैंक- 09:03
● 93009 चर्चगेट- दहानू स्थानीय समय- 09:32
अप लाइन पर सिगनल का काम 16:10 से 18:10 तक जारी रहेगा। इसलिए अप ट्रेन पालघर केलवारोड को 25 मिनट का समय अधिक लगेगा .
