पालघर : मीरा भायंदर वसई- विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अचोले पुलिस थाने के दो पुलिस हवलदार शिकायतकर्ता को गिरफ्तारी से बचाने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ठाणे एंटी करप्शन ब्यूरो के हाथ रंगे हाथों पकड़े गए हैं।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता के विरुद्ध आचोले पुलिस थाने में मामला दर्ज था, आचोले पुलिस थाने के योगेश गोकुल देवरे तथा जितेंद्र मधुकर बानसोड़े दोनो पुलिस हवलदार ने शिकायतकर्ता से गिरफ्तारी से बचाने के लिए 35000 हजार रूपए की मांग की थी। पुलिसकर्मी 20 हजार रूपए में मामला सुलझाने तैयार हो गए थे। एंटी करप्शन ब्यूरो ने 12 जनवरी को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,आरोपी पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है।