पालघर | ग्राहक बनकर ज्वैलर्स की दुकान में हाथ साफ करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे,2 लाख से ज्यादा का माल जब्त,एक महिला समेत 2 गिरफ्तार

by | Jan 14, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय की मध्यवर्ती क्राइम ब्रांच ने ज्वैलर्स की दुकान से सोना चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमे एक महिला भी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने वाहन सहित कुल मिलाकर 2,06,300 रूपये का माल जप्त किया है। पुलिस ने बताया कि धर्मराज ज्वैलर्स नामक दुकान से ग्राहक के रूप में आकर 7 ग्राम 200 मिली सोने की दो बालियां चुरा लीं। पुलिस ने आरोपी राजेश सायबण्णा कुडनुर व छाया विनोद चव्हाण को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सामने आया कि दोनो उक्त अपराध में शामिल हैं। इनके पास से कुल 2,06,300 रुपये का सामान जैसे ईको कार, मोबाइल फोन और कैश बरामद किया गया है।

यह न्यूज जरूर पढे