हिंदू क्रूर नही शूरवीर होता है शंकर गायकर
हेडलाइंस 18
बोईसर में शुक्रवार को बजरंग दल की ओर से शौर्य पथ संचलन यात्रा निकाली गई। टीमा से ढोल, नगाड़ा के धुन पर केसरिया झंडा व गणेवश में शुरू हुई यात्रा अवध नगर ओसवाल होते हुए सर्कस ग्राउंड में जाकर समाप्त हुई है। इसके बाद भव्य धर्म सभा का आयोजन किया गया। इसमें संगठन को मजबूत बनाने एवं समस्त हिंदू समाज को एकजुट करने का संकल्प लिया गया। शौर्य पथ संचलन का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह ने किया। इस अवसर पर एसपी सिंह, विनोद वाजपेयी,आरबी सिंह, महावीर जैन,कुंदन सिंह सहित हजारों लोग मौजूद रहें।
मुख्य अतिथि विहिप के केंद्रीय सह मंत्री शंकर गायकर ने कहा कि भारत माता को अपमानित करने वालो पर बजरंग दल का डंडा चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आज देश भर में बजरंग दल की 50 हजार शाखाएं है। गायकर ने कहा कि हिंदू क्रुर नही शूरवीर होता है। विहिप के धर्माचार्य विभाग के प्रमुख मुकेश दुबे ने कहा कि बजरंग दल का जन्म हिंदू समाज की रक्षा के लिए हुआ है , बजरंग दल ने सदैव हिंदू धर्म की रक्षा के लिए कार्य किया है। चाहे गौ रक्षा का विषय हो या हिंदू कन्या की रक्षा का विषय हो, बजरंग दल हर समय हिंदू समाज की सेवा सुरक्षा के लिए तैयार रहता है। बजरंग दल संस्कारवान युवाओं का संगठन है। आज धर्म एवं देश की रक्षा हेतु विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का साथ देना आवश्यक है।
