सावधान | फेसबुक,इंस्टाग्राम पर खूबसूरत प्रोफ़ाइल से लोगो को अपने जाल में फंसाकर अश्लील चैट से न्यूड वीडियो कॉल कर करते थे ब्लैकमेल,पकड़ा गया ऐसा गांव जहां घरों में चलते है सेक्सटॉर्शन रैकेट…पढ़े पूरी खबर

by | Jan 13, 2023 | उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान

तीन महीने पहले महाराष्ट के पुणे में शहर में दो सुसाइड सामने आए जहां एक 19 साल का कॉलेज स्टूडेंट और एक 34 साल का युवक फांसी के फंदे पर झूल जाता है. इन दोनों ही मामलों के तार जांच के बाद राजस्थान के अलवर जिले से निकले तो वहां जो पाया उसे देखकर पुलिस महकमा हैरान रह गया.

दरअसल इन दोनों सुसाइड की जांच के दौरान पुलिस ने अलवर में एक बड़े सेक्सटोर्शन गैंग का भंडाफोड़ किया है. जानकारी के मुताबिक जिले के गोठड़ी गुरु गांव से यह रैकेट चलता है जहां बैठे बदमाशों ने इंस्टाग्राम के जरिए पुणे के दोनों युवकों को फंसाया और वीडियो कॉलिंग पर अश्लील वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर अपलोड करने का ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू किया. पुणे पुलिस के मुताबिक दोनों ही युवकों ने लगातार ब्लैकमेल से परेशान होकर सुसाइड कर लिया था.

गांव में लड़कियों को सेक्सटॉर्शन की ट्रेनिंग

बता दें कि अलवर जिले का गोठड़ी गुरु गांव सेक्सटॉर्शन रैकेट के नाम से इन दिनों बदनाम हो चुका है जहां कई घरों में यह काम चलने की जानकारी मिली है. वहीं गांव में लड़कियों को सेक्सटॉर्शन की ट्रेनिंग तक दी जाती है.

बता दें कि इस मामले में पुणे के दत्तावाड़ा पुलिस ने 2 महीने पहले ही 32 साल के अनवर खान को अलवर से गिरफ्तार किया था. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी अनवर ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं.

देशभर से कई राज्यों की पुलिस जांच के लिए आ चुकी है इस गांव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली, यूपी सहित अनेक राज्यों की पुलिस जांच के लिए आ चुकी है और गांव से अब तक करीब 30 से अधिक युवाओं को गिरफ्तार किया गया है.

गांव के कई घरों में चलता है न्यूड वीडियो कॉल का गंदा खेल

अलवर के लक्ष्मणगढ़ से करीब 13 किलोमीटर दूरी पर बसा गोठड़ी गुरु गांव आजकल सेक्सटॉर्शन मामलों के चलते चर्चा में है जहां आए दिन किसी ना किसी घर में दूसरे राज्य की पुलिस जांच के लिए पहुंचती है. पिछले काफी समय से यहां युवा कई राज्यों के लोगों को व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करने के काम में लिप्त हैं.

लड़कियों को इस गंदे काम के लिए मिलती हैं गांव में ट्रेनिंग

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी के अनवर के घर पर पिछले 2-3 सालों से कई लोगों का आना जाना हो रहा है और यहां अक्सर लड़कियां आती जाती रहती हैं. वहीं पता चला है कि अनवर ने घर के ऊपर ही कमरे में अपना ऑफिस बना रखा था जहां से सेक्सटॉर्शन के मामलों को अंजाम दिया जाता था. वहीं इसी घर में लड़कियों को ट्रेनिंग दी जाती थी और उन्हें सिखाया जाता है कि कैसे लड़कों को अपने जाल में फंसाना है.

दोस्ती के जाल में फंसाकर बना लेते थे अश्लील वीडियो

मालूम हो कि सेक्सटॉर्शन में फंसाने के लिए किसी भी युवक से पहले ये बदमाश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर दोस्ती करते हैं और खुद की पहचान किसी लड़की की बताते थे अपनी प्रोफाइल में भी लड़की की फ़ोटो रखते है.

वहीं इसके बाद बातों के जाल में फंसा वॉट्सऐप नंबर लेकर अश्लील चैटिंग का खेल शुरू होता था और लड़की बताकर खुद के फोटो और वीडियो भेजते थे. इसके बाद एक बार वीडियो कॉल करके न्यूड वीडियो बना लेते हैं उसे झूठी पुलिस बनकर तो कभी यू ट्यूब पर लोड के नाम पर पैसे की डिमांड करते हुए ब्लैकमेलिंग शुरू कर देते थे. ऐसे मामलों में असलियत में लड़कियों को ही रखा जाता है जहां किसी युवक को फंसाने में इन्हें आसानी होती थी.

अलवर में दूसरी एक और कार्यवाही

अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सेक्सटॉर्शन और साइबर ठगी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक लाख 25 हजार नकद और 8 एटीएम बरामद किए हैं. इन बदमाशों ने दो से तीन साल में करीब 11 करोड़ रु की ठगी की है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ में जुटी है.

अलवर जिला बना साइबर ठगों का ठिकाना

मेवात क्षेत्र से लगते अलवर जिले में साइबर ठगों ने अपना ठिकाना बना लिया है. आये दिन यहां साइबर ठगी और सेक्सटॉर्शन जैसे मामलों में लोग फंस रहे हैं. ठग लोगों को लाखों रु ब्लैकमेल कर वसूल रहे है. गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने एसपी तेजस्वनी गौतम और एएसपी सुरेश खींची के निर्देश पर साइबर ठगों के खिलाफ चलाये अभियान में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गोविंदगढ़ में पीएनबी एटीएम के पास बिना नम्बर की एक क्रेटा गाड़ी सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला साइबर अपराध से जुड़ा निकला.

गरीब लोगों के एटीएम पांच सौ रु पर डे भाड़े पर लेते थे

अलवर पुलिस की अब तक जांच में आया इनके सरगना राहुल और यहांन खान है. इन्हें कैफ खान सेक्सटॉर्शन में लोगो को फंसाकर इन्हें अश्लील वीडियो सुपुर्द करता है. फिर राहुल और यहांन ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते है. गैंग से जुड़े लोग गरीब लोगों के खाते के एटीएम पांच सौ रु पर डे के हिसाब से लेते है. फिर उसमें पैसे आने के बाद तुरन्त निकाल लेते है.

आरोपीयो ने दो से तीन साल में की करीब 11 करोड़ रु की ठगी

गिरफ्तार तीन आरोपियों में कय्यूम खान पुत्र कासिम खान ,कैफ खान पुत्र जाहुल मेव और जहीर खान पुत्र दीनू है. तीनों निवासी सहसन थाना जुरहरा जिला भरतपुर के है. इन्हें क्रेटा गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया. साथ ही इनके कब्जे से सेक्सटॉर्शन मामलों में अलग अलग खातों से निकाले गए एक लाख 25 हजार रु नकद, 8 एटीएम कार्ड ,एक स्वाइप मशीन और चार मोबाइल जब्त किए गए है. एसएचओ ने बताया आरोपी दो से तीन साल में करीब 11 करोड़ रु की ठगी कर चुके है. पुलिस अभी इनसे सख्ती से पूछताछ कर आगे जांच में जुटी है.अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम कहती हैं कि पुलिस ने अभी तक 193 गैंग को पकड़ा है जहां करीब 250 से अधिक बदमाशों को धरा गया है. इसके अलावा हर महीने अलवर में औसतन 3 राज्यों की पुलिस सेक्सटॉर्शन व ऑनलाइन ठगी के मामलों में दबिश देने के लिए आती है.

यह न्यूज जरूर पढे