बोईसर के कुख्यात भूमाफियाओं पर गरजा बुलडोजर,80 अवैध गालों को किया गया जमींदोज, देखें वीडियो

by | Jan 12, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस 18

पालघर के बोईसर इलाके में प्रशासन का भूमाफियाओं के खिलाफ जमकर बुलडोजर गरजा है। बुधवार को मंडल अधिकारी मनीष वर्तक और तलाठी उज्जवला पाटील ने दांडी पाड़ा,कृष्णा नगर,गणेश नगर, साईंलोक नगर में भूमाफियाओं पर जमकर बुलडोजर चलाया।

इस दौरान आदिवासियों और सरकारी जमीनों पर बने 80 से ज्यादा दुकानें (गाले) और रूम को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। तलाठी उज्जवला पाटील ने कहा कि इलाके में सक्रिय किसी भी भूमाफिया को छोड़ा नही जाएगा आगे इनके विरुद्ध और बड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कोतवाल विपिन पाटील सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रशासन की कार्यवाही की खबर मिलते ही भूमाफिया मुंह छिपाकर भागते दिखे तो वही जो लोग उनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हुए उनकी मांग है, कि ऐसे शातिर ठगों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। बता दें कि बोईसर में फैले भूमाफियाओं के साम्राज्य पर तहसीलदार सुनील शिंदे के आदेश बाद कार्यवाही की जा रही है।

यह न्यूज जरूर पढे