पालघर : अनैतिक मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ नालासोपारा मंडल की टीम ने एक बांग्लादेशी वेश्या दलाल को गिरफ्तार कर एक बांग्लादेशी महिला को देह व्यापार से मुक्त कराने में सफलता पाई है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक महिला से जबरन देह व्यापार का धंधा करवाया जा रहा है। संतोष चौधरी की टीम ने छापेमारी कर बांग्लादेशी रुबेल मंडल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीड़िता को उनके चंगुल से मुक्त करवाया।
अवैध रूप से पीड़िता को लाया भारत
पुलिस ने बताया कि जब पीड़िता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि करीब तीन साल पहले उसे घरेलू काम करने के लिए अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत लाया गया था । उसे जबरन बेंगलुरु, मुंबई और नालासोपारा में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया।
पीड़िता को जबरन धकेला वेश्यावृत्ति में
पीड़िता को घरेलू काम का झांसा देकर भारत लाया उसके बाद जबरन मारपीट करके जबरन देह व्यापार के लिए मजबूर कराया ।
दलाल ने उगला हैरान कर देने वाला सच
जब पुलिस ने दलाल रुबेल मंडल से सख्ती से पुछतास की तो बताया की 7 अन्य दलालों के माध्यम से पीड़िता को अलग अलग जगह भेजकर जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था । उसने यह भी बताया दलाल से वो 3 से 4 हजार लेकर पीड़ित को 800 रुपये देता था ।
दो गिरफ्तार,7 के खिलाफ मामला दर्ज
अचोले पुलिस थाने में सात अन्य लोगों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले के आगे की जांच में पुलिस कर रही है ।
