पालघर | हाइवे पर भीषण सड़क हादसा,एक ही परिवार के 3 लोगो की मौत,4 घायल

by | Jan 8, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज भीषण सड़क हादसा हुआ,चारोटी के पास श्री महालक्ष्मी मंदिर के पास पुल पर हुए इस हादसे में एक ही परिवार के तीन यात्रियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

जानकारी सामने आ रही है कि गड्ढों से बचने के प्रयास में यह भीषण हादसा हुआ है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पालघर जिले के नालासोपारा का राठौड़ परिवार दोपहर को गुजरात की तरफ जा रहा था, दहानू श्री महालक्ष्मी मंदिर से आगे कार के चालक दीपक राठौड़ ने कंटेनर ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी, जिससे दुर्घटना हो गई। इस हादसे में नरोत्तम छना राठौड़ (65) ,केतन नरोत्तम राठौड़ (32),अरवि दीपेश राठौर (01) मौके पर ही मौत हो गई और दीपेश नरोत्तम राठौर (35),तेजल दीपेश राठौर (32),मधु नरोत्तम राठौर (58),स्नेहल दीपेश राठौड़ (2.5) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से दो को गंभीर होने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह न्यूज जरूर पढे