Boisar | जिसने किया अवैध निर्माण उन्होंने खुद ही 150 कमरे,10 गाले व एक गोडाउन तोड़कर जगह सौपी तहसीलदार सुनील शिंदे को …

by | Jan 7, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर तालुका में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है उसी क्रम में बोईसर के समीप पाम गोचर भूमि पर गट क्रमांक 160 पर 14 अतिक्रमणकारियों ने 150 कमरे, 10 गाले और एक मार्बल का गोदाम बना लिया था। इस अवैध निर्माण को लेकर नोटिस देने के बाद ग्राम पंचायत ने बैठक की। इसमें पाम ग्राम पंचायत के सरपंच दर्शना पिंपले, उप सरपंच मनोज पिंपले व अन्य सदस्य, उपाध्यक्ष मिलिंद वडे, पूर्व अध्यक्ष मनीषा पिंपले व ग्रामीणों ने पहल करते हुए अतिक्रमणकारियों से चाली तोड़ने की अपील की.

इस अपील का अनुकूल जवाब देते हुए, लोगों ने खुद ही चाली को तोड़ दिया और तहसीलदार सुनील शिंदे को जगह सौंप दी। जिसके बाद पाम गांव में नियोजित तोड़क कार्यवाही को रद्द कर दिया गया। पालघर तालुका प्रशासन द्वारा सरपंच, उप सरपंच, सदस्यों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया । तालुका प्रशासन अन्य गांवों से आग्रह कर रहा है कि वे इस तरह का उदाहरण देकर खुद गोचर भूमि पर से अतिक्रमण हटाकर उक्त भूमि को तलाठी को सौंप दें। इस अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

यह न्यूज जरूर पढे