पालघर : जिले में दो वर्षीय बच्चे को 2.35 लाख रुपये में बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के परिजन गरीब हैं और आरोपी इसी का फायदा उठाना चाहते थे। उन्होंने बच्चे को देखभाल करने के बहाने अगवा कर बेच दिया ।
जानकारी के मुताबिक दो महिलाओं समेत पांच लोग 27 दिसंबर को बच्चे के परिजनों के पास गए और बच्चा ले आए।उन्होंने परिजनों को बताया कि वे बच्चे की पूरी देखभाल करेंगे और उन्हें एक बार बच्चे से मिलने भी दिया जाएगा। पर बाद में बच्चा 2.35 लाख रुपये में बेच दिया। बच्चे की मां को जब ये पता चला तो उसने विरार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई ।
पुलिस ने इस मामले चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमे कृष्णा (32) गोविंद (71)मुकेश (48), भूषण (46) को हिरासत में लिया है। साथ ही बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।