पालघर | इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर में डाका डालकर हाथ साफ करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार

by | Jan 4, 2023 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिले में चोरी के मामले कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रहे है । जिले के पोयशेत में एक इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर में से तांबे की कोयल चोरी की गई,शिकायतकर्ता भालचंद्र पांडुरंग पवार ने जव्हार पुलिस थाने में इस सामान चोरी की शिकायत दर्ज कराई .

पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए इस तरह के बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शिरसाठ के आदेश पर जव्हार थाना पुलिस निरीक्षक सुधीर सांखे ने टीम गठित कर अपराध की जांच करने का निर्देश दिया गया.पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया और कुशल तकनीकी जांच के बाद गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि उन्होंने कई वारदातों को अंजाम दिया है
मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 64,740/- रुपये का माल और दो मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।

यह न्यूज जरूर पढे