हेडलाइंस 18
पालघर के बोईसर इलाके में 29 और 30 दिसंबर की दरमियानी रात को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में घुसकर दो लाख रुपये मूल्य के सिक्के चुराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने कहा कि चोरी एक राष्ट्रीयकृत बैंक की बोईसर शाखा में हुई है। बैंक में चोर एक खिड़की की लोहे की ग्रिल को हटाकर और हवा निकासी पंखे (एग्जॉस्ट फैन) को तोड़कर कोष कक्ष (स्ट्रांग रूम) में घुसे थे।
उन्होंने कहा, “20 रुपये के सिक्कों में दो लाख रुपये के चार बैग चोरी हो गए। विभिन्न सुरागों पर काम करते हुए, पुलिस निरीक्षक प्रदीप कसबे की टीम ने दोनों को शुक्रवार को सालवड़-शिवाजीनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी की गई राशि में से 1.80 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। मामले की जांच जारी है।
