पालघर : मुंबई की न्हावा शेवा बंदरगाह से तस्करी कर लाई गई 6 करोड़ रुपये की लाल चंदन की लकड़ी पुलिस ने जब्त की है। कार्यवाही में 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की तड़के कामन चेकपोस्ट के पास एक कंटेनर ट्रक को रोका और लाल चंदन की लकड़ी प्याज की बोरियों के पीछे छिपाई हुई मिली। इस कार्यवाही के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और वन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरामद मादक पदार्थ की कीमत 6 करोड़ रुपये बताई गई है पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।