Palghar Breaking | गरीबों को लाखों रुपए बिजली बिल भेज कर जोर का झटका देने वाली पालघर बिजली विभाग की महाभ्रष्ट अधिकारी किरण नागवकर सहित दो को एंटी करप्शन ने किया गिरफ्तार,मांगी इतनी रिश्वत पढ़कर रह जायेगे दंग

by | Dec 26, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : गरीबों को लाखों रुपए बिजली बिल भेज कर जोर का झटका देने वाली पालघर बिजली विभाग की महाभ्रष्ट अधिकारी किरण नागवकर सहित दो को एंटी करप्शन ने गिरफ्तार किया ।
महावितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता किरण हरीश नागावकर और कार्यकारी अभियंता प्रताप मचिये को पालघर भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है.

महावितरण विभाग में एक ग्राहक के खिलाफ दो-तीन शिकायतें दर्ज कराई गई हैं और दोनों ने शिकायतकर्ता से दो लाख रुपए रिश्वत की मांग की, ताकि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो। लेकिन रकम बड़ी होने की बात कहकर समझौता कर डेढ़ लाख कर दिया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की पालघर टीम से शिकायत की। इस शिकायत की जांच और सत्यापन के बाद पालघर भ्रष्टाचार निरोधक के पुलिस उपाधीक्षक नवनाथ जगताप और उनकी टीम ने महावितरण कार्यालय में जाल बिछाया. दोनों को समझौता राशि में से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए आज शाम 5 बजे के बीच रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

यह न्यूज जरूर पढे