Palghar | साइरस मिस्त्री कार दुर्घटना मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर,पुलिस की जांच पर उठाए सवाल

by | Dec 26, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

पालघर में मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर उद्योगपति साइरस मिस्त्री कार दुर्घटना के मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठा है. इसी के चलते उद्योगपति साइरस मिस्त्री की कार दुर्घटना को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. दायर की गई याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है.

सायरस मिस्त्री की पालघर में एक भीषण हादसे में मौत हो गई थी.ईटीवी के मुताबिक याचिका में आरोप लगाया गया है कि पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है. इस मामले में पालघर से संदेश शिवाजी जेधे ने वकील सादिक अली (Sadik Ali) के माध्यम से याचिका दायर की गई है.

इस याचिका में मांग की गई कि इस दुर्घटना के अपराध में आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धारा दायर की जाए. साथ ही पुलिस द्वारा दर्ज अपराध में धारा 304 भी लगाई जाए.

यह न्यूज जरूर पढे