पालघर | ऑटो में सवारी भरकर बीच रास्ते मे रोककर करते थे कांड,2 ऑटो,16 मोबाइल सहित लुटेरी गैंग गिरफ्तार

by | Dec 25, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक यात्री को लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक ऑटोरिक्शा चालक भी शामिल है।
लूट की यह घटना 18 दिसंबर की सुबह हुई जब पीड़ित एक ऑटोरिक्शा से नालासोपारा जा रहा था। आरोपियों ने ऑटो को बीच रास्ते में रोक दिया और पीड़ित व सह-यात्रियों के साथ मारपीट की। इसी दौरान उसका मोबाइल फोन और 14 हजार रुपये तथा अन्य कीमती सामान लूट लिया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑटोरिक्शा चालक और लूट में शामिल दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया।

लुटेरी गैंग से दो ऑटोरिक्शा, 16 मोबाइल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ऑटोरिक्शा और चोरी के 16 मोबाइल भी बरामद किए हैं। इनकी कीमत पूरी तरह से 2.35 लाख रुपये से अधिक थी। तीनों वालीव पुलिस स्टेशन में दर्ज पांच अन्य अपराधों और डीएन नगर में एक मामले में लिप्त हैं।

यह न्यूज जरूर पढे