पालघर: एक्ट्रेस तुनिशा मौत मामले में को-स्टार शीजान मोहम्मद खान गिरफ्तार

by | Dec 25, 2022 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। उनके दोस्त और ‘अली बाबा’ सीरियल में को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत एफआईआर दर्ज हुई है। 25 दिसंबर को उनकी कोर्ट में पेशी होगी। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि तुनिशा और शीजान रिलेशनशिप में थे। शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप कर लिया था, जिसकी वजह से वो परेशान थीं।

तुनिशा शर्मा और शीजान मोहम्मद खान ‘अली बाबा’ सीरियल में साथ काम करते थे। नायगांव में इसी शो के सेट पर शनिवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तुनिशा ने मेकअप रूम में जाकर पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पालघर की वालिव पुलिस मामले की जांच के जुटी है। 

यह न्यूज जरूर पढे