पालघर | दो गुटों के बीच खूनी झड़प,तलवार व धारदार हथियारों से हमला,पूरी घटना CCTV में कैद,देखे वीडियो

by | Dec 21, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर के नाइक पाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. आज 2 समूहों के बीच हाथापाई के बाद 3 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. तलवार से हमला कर एक व्यक्ति घायल हो गया.

पालघर जिले में नशा,चोरी व क्राइम दिन ब दिन बेलगाम होता जा रहा है जिले की एक घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां अचानक एक जीप पर कुछ लोगों का समूह तलवारों और धारदार हथियारों से हमला कर देता है।

यह घटना बुधवार (Wednesday) सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दो गुटों में आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लोग अचानक गाड़ी के सामने आ जाते हैं।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि ये लोग बिना कुछ सोचे-समझे तलवारों से गाड़ी में बैठे लोगों पर हमला कर देते हैं। मौका देखते ही गाड़ी से उतर कर कई लोग वहां से भाग जाते हैं जबकि एक शख्स उनके हाथ लग जाता है। जिसपर एक साथ कई लोग धारदार हथियारों से हमला करते जा रहे हैं।


दो गुटों के बीच इस खूनी झड़प के कारण अचानक पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि घटना पालघर के नाइक पाड़ा की है। जहां बुधवार यानी आज 2 लोगों के बीच हिसंक झड़प हुई। इस झड़प में एचएस दादू नामक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

नाइक पाड़ा में हुई इस हिसंक झड़प की खबर मिलते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। इस मामले में पुलिस ने मौके पर वारदात की जगह से तलवार और गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने इस संबंध में 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह न्यूज जरूर पढे