पालघर: ट्रेन आ रही थी तभी पटरी पर पड़ा दिखा शख्स, आरपीएफ की बहादुर महिला हेड कांस्टेबल ने दौड़कर चंद सेकंड में यूं बचाई जान,किया गया सम्मानित

by | Dec 20, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

हेडलाइंस18

भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के फर्ज निभाते कुछ दृश्य ​लोगों का दिल जीत लेते हैं। आरपीएफ के जवान हों या रेलवे फाटक पर तैनात गार्ड..इनकी सतर्कता और निगहबानी के कारण रोजाना बहुत-सी अनहोनी घटनाएं टल जाती हैं। रोजाना कई जिंदगियां बच जाती हैं। ऐसे ही पालघर के आरपीएफ स्टेशन में तैनात हेड कांस्टेबल स्वाती सावे की बहादुरी से एक वृद्ध की जान बच गई। जिसके बाद रेलवे ने उन्हें सम्मानित किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 21 नवंबर को एक कैंसर पीड़ित 60 वर्षीय वृद्ध पालघर और उमरोली रेलवे स्टेशन के बीच जान देने के लिए रेलवे पटरी पर लेट गया। इसी रूट से एक फास्ट ट्रेन पास होने वाली थी। इसकी जानकारी जैसे ही स्वाती सावे को मिली उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी रेल अधिकारियों को देकर ट्रेन रुकवाई और बुजुर्ग को पटरी से उठाकर उनकी जान बचाई। इसके लिए उनकी जमकर प्रशंसा की गई थी।

स्वाती सावे की बहादुरी के लिए उन्हें रेलवे ने सम्मानित किया है। आरपीएफ रेल पटरियों पर दुर्घटनाओं को टालने के लिए लोगों को जागरूक करती है और यात्रियों के सुरक्षित सफर के लिए लगातार मुस्तैद रहती है।


वसंत राय -वरिष्ठ निरीक्षक आरपीएफ पालघर


यह न्यूज जरूर पढे