Palghar | एंटी करप्शन ब्यूरो की थाने पर रेड,रिश्वत लेते हुए पुलिसकर्मी हुआ गिरफ्तार

by | Dec 20, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने अरनाला पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस हवलदार कमलाकर मदने (Kamlakar madne ) को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है|

मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के पिता का वारंट थाने में प्राप्त हुआ था । गिरफ्तार किए बिना जमानत का भुगतान करके, शिकायतकर्ता से प्रतिवेदन न्यायालय में जमा कराने के लिए पुलिस ने 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी व 10 हजार पर समझौता हुआ था । जिसके बाद पालघर एंटी करप्शन की टीम ने 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पुलिस हवलदार कमलाकर मदने को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है|

यह न्यूज जरूर पढे