दिल्ली में जो केजरीवाल न कर सके,दहानू में भरत राजपूत ने कर दिखाया

by | Dec 16, 2022 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस18

पालघर की दहानू नगर पालिका के अध्यक्ष भरत राजपूत ने अपने कार्यकाल में दहानू के चौमुखी विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए। क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी,दलित पिछड़े समाज के लोगों को सरकारी योजनाओं को पूरा लाभ दिया गया। एक ऑनलाइन मीटिंग में भाग लेते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा दहानू मेरा घर है। भरत राजपूत ने नगरपालिका अध्यक्ष बनने के बाद जितना कार्य यहाँ किया इतना दिल्ली की सरकार भी न कर सकी।

गुरुवार को दहानू पहुंचे पालक मंत्री रविंद्र चौहान ने पेयजल सहित कई योजनाओं का लोकार्पण किया। दहानू पूर्व में एक कर संकलन केंद्र का भी उद्घाटन किया गया। पालक मंत्री रविंद्र चौहान ने भी नगरपालिका अध्यक्ष भरत राजपूत के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि दहानू के लोगों को उनकी जरूरत के अनुरूप भरपूर पानी मिलेगा।

दहानू में फ्री वाईफाई की शुरुवात

दिल्ली की केजरीवाल सरकार भले ही फ्री वाईफाई के अपने वादे से पीछे भाग खड़ी हो लेकिन भरत राजपूत ने दहानू के लोगों को फ्री वाईफाई देने की शुरुवात गुरुवार से कर दी। इस कार्य की तारीफ खुद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा की भरत राजपूत ने योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाया।

भरत राजपूत ने कहा कि हमने नगरपालिका क्षेत्र के रहने वाले लोगों से जो वादा किया था वह पूरा किया। कोरोना काल में जरूरत मंदो की मदद एक परिवार की तरह की गई। भरत राजपूत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए दहानू में एक लाइब्रेरी और दिव्यांगो को कई योजनाओं का लाभ दिया गया। कोरोना काल में दहानू शहर का विकास पूरी ताकत से किया गया। 

यह न्यूज जरूर पढे