पालघर : जिले के वसई की मांडवी पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग से एक टेम्पो को पकड़कर प्रतिबंधित गुटखा का जखीरा बरामद किया,इस मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मैक्सस होटल के करीब जाल बिछाकर टेम्पो को पकड़ा ,जिसमें जांच करने पर कपड़ा दिखाई दिया। लेकिन अंदर की तलाशी ली गई तो सभी हैरान हो गए। कपड़े की आड़ में गुटखा तस्करी का पर्दाफाश हुआ ।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह पता चला कि गुटखा सूरत से भिवंडी ले जाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक कुल मिलाकर 859,920 रुपये का गुटखा व 15 लाख रुपये वाहन का मिलाकर 23.59 लाख रुपये के माल के साथ आरोपी अनिलकुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
