पालघर:लग्जरी कारों से कीमती म्यूजिक सिस्टम लेकर रफू -चक्कर होने वाले जुबेर अहमद सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार,हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

by | Dec 15, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

हेडलाइंस18

क्राइम ब्रांच की विरार यूनिट की टीम ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह शातिर चोर पार्क की गयी लग्जरी कारों से म्यूजिक सिस्टम चोरी करते थे। पुलिस ने इसके पास से दो कारें ,20 म्यूजिक सिस्टम सहित 10 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। देवेंद्र जैन ने विरार पुलिस स्टेशन में कार से म्यूजिक सिस्टम चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसी बीच विरार व अन्य क्षेत्रों में लग्जरी कारों से म्यूजिक सिस्टम चोरी होने के कई मामले सामने आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी अविनाश अंबुरे (क्राइम) व एसीपी अमोल माडवे ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौप दी। पीआई प्रमोद बड़ाख की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुर्ला से एक आरोपी और न्यू मुंबई से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन पर अलग-अलग पुलिस स्टेशन कई मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों ने 15 चोरी के अपराध स्वीकार किया है। इनके नाम जुबेर रईस अहमद (32) शहनवाज मोहम्मद अलियार खान (19) परवेज इकबाल सैय्यद (36) है। आरोपी जुबेर शातिर बदमाश है। इस पर कर्नाटक, गोवा,महाराष्ट्र सहित कई जगहों पर 35 से ज्यादा मामले दर्ज है।

यह न्यूज जरूर पढे