पालघर : रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक 39 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरपीएफ उप निरीक्षक सुभाषचंद्र यादव साथ हेड कॉन्स्टेबल जगदीश पाटिल व हेड कॉन्स्टेबल राकेश सिंह सर्विलेंस के दौरान समीम अनवर इजहारुल हक (39) निवासी नालासोपारा पूर्व के पास से 7 नग रेल आरक्षित ई-टिकट कीमत 10853 रुपये बरामद किए। आरपीएफ निरीक्षक राजीव सिंह सलारिया ने टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। समीम के खिलाफ यू/एस 143 आरए के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है।जिसकी तलाश आरपीएफ कर रही है। आगे की जांच स उप निरीक्षक विनोद कुमार शर्मा कर रहे है।
