पालघर: चलती कार में महिला से छेड़छाड़ करने वाले चालक विजय कुशवाहा को पालघर जिले के मांडवी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इस मामले के बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. महाराष्ट्र के पालघर जिले में शनिवार सुबह मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कैब से 10 महीने की बच्ची को फेंक दिया गया जिससे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान बच्ची की मां के साथ छेड़छाड़ भी की गई. महिला को भी वाहन से बाहर धकेल दिया गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई.थाना मांडवी में विजय कुशवाहा के खिलाफ मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर चलती कार में एक महिला से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है. और पुलिस अभी भी अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है.
