बोईसर | केसरपार्क में उमड़ा आस्था का सैलाब,हिंदुओ की हुंकार के आगे झुका प्रशासन

by | Dec 12, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

हेडलाइंस18 नेटवर्क
बोईसर : शहर के पूर्व में स्थित ओस्तवाल केसरपार्क के शिव मंदिर में आज जलाभिषेक करने हजारों की भीड़ उमड़ी,पूरी सोसायटी हर हर महादेव व जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठी ।
आपको ज्ञात होगा कि एक सरकारी आदेश के अनुसार आज सोमवार 12 बजे मंदिर तोड़ने का नोटिस निकाला गया था,जैसे ही उसकी प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हुई ,वैसे ही धर्म प्रेमियों में गुस्सा भड़क उठा । देखते ही देखते 3 दिन में प्रशासन के खिलाफ खुलकर आवाज उठने लगी व ज्यादा से ज्यादा लोगो को सोमवार को मंदिर में उपस्थित रहने का निवेदन करते देखा गया । हालांकि शनिवार को ही तस्वीर साफ हो गई थी कि मंदिर पर कोई कार्यवाही नही होगी फिर भी हजारों की संख्या में बोईसर समेत पालघर से हिन्दू धर्म के पुरुषों के साथ महिलाओं की भीड़ भी देखने को मिली ।
केसरपार्क शिव मंदिर में आज भव्य रुद्राभिषेक,भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें बोईसर के तमाम क्षेत्र से हजारों की संख्या में भक्तगणों ने जलाभिषेक किया । इस दौरान समस्त हिन्दू धर्म,विहिप बजरंगदल,राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ,भाजपा समेत कई धार्मिक संघठनो के लोगो ने उपस्थिति दर्ज करवाई ।विहिप नेता मुकेश दुबे ने कहा कि समय की मांग है,कि हिंदू एकता की ताकत दिखाए और इसे वेधर्मियो को सबक सिखाए। दुबे ने कहा आज इसी ताकत के आगे प्रशासन ने मंदिर तोड़ने पर रोक लगाई है। इस अवसर पर बजरंग दल के जिला आयोजक चंदन सिंह,एसपी सिंह,महावीर जैन,कुंदन सिंह,संतोष तिवारी,तुलसी छीपा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

बेटेगांव ग्रामपंचायत के केसरपार्क में स्थित इस मंदिर पर कार्यवाही के संबंध में तहसीलदार पालघर ने दिए आदेश के विरूद्ध अपील दायर की गयी है। जिसमे अंतिम सुनवाई तक रोके जाने का अनुरोध किया गया है.तदनुसार, तहसीलदार पालघर निर्णय के क्रियान्वयन को स्थगित कर दिया है। अगली सुनवाई 27 दिसंबर सोमवार 12.00 बजे रखी गई है.

यह न्यूज जरूर पढे