पालघर : पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर उस स्थान पर बदलाव किए हैं, जिस जगह टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी।
पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना के बाद से पिछले तीन महीने में वाहन चालकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए चरोटी पुल पर बदलाव और मरम्मत की गयी है।
अब राजमार्ग पर चार अलग-अलग स्थानों पर एम्बुलेंस उपलब्ध होगी ताकि दुर्घटनाओं में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा सके। इसके अलावा, हमने तीन लेन के मार्ग को दो लेन में बदल दिया और गति सीमा को लेकर बोर्ड लगाए।’ साथ ही इलाके में अवैध रूप से सड़क काटने पर रोक लगा दी गयी है। वाहनों की गति कम करने के लिए रेम्बलर स्ट्रिप्स लगायी, नए डिलिनिएटर्स और ब्लिंकर्स लगाए तथा राजमार्ग पर गड्ढों की मरम्मत की।”उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में और बदलाव आने की संभावना है।