हेडलाइंस18
ईमानदार बने रहने के लिए आर्थिक स्तर कोई महत्व नहीं रखता है और न ही किसी वस्तु की अधिक कीमत ही किसी की नियत को खराब कर सकती है। ऐसे मामले कम ही सही पर सामने जरूरत आते हैं और लगातार बढ़ते आर्थिक अपराधों की सूचनाओं के बीच सुकून देने वाली खबर बनते हैं। ऐसे ही एक मामले में पालघर शहर में रिक्शा चलाने वाले एक युवक ने गुम हुआ मोबाइल वापस लौटा कर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है। मोबाइल मिलने के बाद छात्रा ने रिक्शा चालक व ट्रैफिक पुलिस का आभार जताया।
छात्रा ऐश्वर्या सिंह का फोन रिक्शा में छूट गया। फोन मिलने के बाद रिक्शा चालक साजिद शेख ने ट्रैफिक पुलिस को सौंपा जिसके बाद छात्रा ऐश्वर्या सिंह को उनका मोबाइल उन्हे सौप दिया गया।मोबाइल की कीमत करीब बीस हजार रुपये थी।
रिक्शा चालकों सहित अन्य वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरूक कर रही है,कि वह लोगों के अच्छे मददगार बने और यात्रा के दौरान छूटने वाले सामान को उन्हे सौंपने के लिए पुलिस का सहयोग करें।
आसिफ बेग – सहायक पुलिस निरीक्षक (ट्रैफिक)। पालघर